अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान में बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा के अगुआई में हुआ पिपरी हाई स्कूल बनाम बिशुनपुरा आर आर पी डी हाई स्कूल के बालिकाओं तथा बिशुनपुरा प्रखंड के जनप्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी बनाम बिशुनपुरा थाना पुलिस, पत्रकार का क्रिकेट मैच का आयोजन। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में गढ़वा जिला परिषद् अध्यक्षा शांति देवी, अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान प्रियंका भारती, गढ़वा जिला बास्केट बॉल असोसियसन के सेक्रेटरी किशोर कुणाल पासवान रहे।
जहां क्रिकेट मैच का शुभारंभ गढ़वा जिला परिषद् अध्यक्षा शांति देवी ने विद्यालय के बालिकाओ से परिचय प्राप्त कर बल्लेबाजी के साथ खेल प्रारंभ की। जहां पहली पारी में आर आर पी डी हाई स्कूल के बालिकाओं को परास्त करते हुए पिपरी हाई स्कूल के बालिकाओं ने जीत हासिल किया। वहीं दूसरी पारी के मैच में बिशुनपुरा प्रखंड के जनप्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी को परास्त करते हुए बिशुनपुरा पुलिस व पत्रकार ने जीत हासिल किया।
जहां विजेता व उपविजेता टीम को ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य शांती देवी, अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान प्रियंका भारती, गढ़वा जिला बास्केट बॉल असोसियसन के सेक्रेटरी किशोर कुणाल पासवान, शिक्षक दयानंद यादव द्वारा मेडल ट्राफी दी गई।
वहीं मैच के प्रसारण हेतु वक्ता के रुप में शिक्षक अजय प्रसाद यादव ने अपनी मीठी आवाजों से लोगों को मैच में गेंद और रनों की संख्या गिनाया। वहीं मौके पर ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा, बिशुनपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा, पीएसआई अजीत गिरी, पीएसआई विक्रम सिंह, बीपीओ डिंपल गुप्ता, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, व्यवसाई संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य शांती देवी, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, सारांग पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, पतिहारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, ऑपरेटर मोहोमद एजाज, पंकज कुमार, शिवकुमार ठाकुर, दिनेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।