---Advertisement---

चितविश्राम राजकीय कृत उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित,प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य कि कामना

On: January 30, 2024 4:37 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):— राजकीय कृत उच्च विद्यालय चितविश्राम में मंगलवार को कक्षा दशम वर्ग के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा नवम के छात्र छात्राओं द्वारा दशम के छात्र छात्राओं को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया सनिधा सोनी, प्रधानाध्यापक अमित कुमार कांश्यकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विदाई गीत रीति पांडेय,स्मिता कुमारी,साक्षी सिंह,हलीमा खातून व मनीषा कुमारी ने प्रस्तुत की।छात्राओं ने विदाई गीत गाकर सभी छात्र छात्राओं को भाव विभोर कर अपने गीत से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान विदाई समारोह में दसवीं के कई छात्र छात्राओं ने अपने स्कूली सफर का अनुभव अन्य विद्यार्थियों के साथ साझा किया।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया सनिधा सोनी ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। आप अभी दसवीं की परीक्षा देने जा रहे हैं, तन मन से पढ़ाई करें और अपना परीक्षाफल अच्छा करें। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रमी बनें और हमेशा अच्छा करने की सोच रखें। देश और राष्ट्र के लिए कुछ करने का सपना मन में बनाये रखें। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चें विद्यालय के नाज है। उन्होंने बच्चों को सभी विषय में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विशेष निर्देश एव शुभकामनाएं दी।

प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि विदाई का पल दुखदाई होता है, लेकिन मैं आप सबों को विद्यालय से विदा तो नहीं कर रहा हूं पर विधि के विधान के अनुसार आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जाती है। उन्होंने बच्चों को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत सफलता के लिए कड़ी मेहनत और समय का सदुपयोग करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं का विदाई सभी विद्यालय परिवार के लिए पीड़ा दायक है पर आप अच्छे अंकों से मैट्रिक पास कर विद्यालय और अपने माता-पिता के नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आपका भविष्य उज्जवल हो यही हम सबकी मनोकामना है।

कार्यक्रम के अंत में दशम वर्ग के छात्राओं के बीच कॉपी एवं कलम का वितरण किया गया। मौके पर विद्यालय अध्यक्ष सारिका शर्मा,शिक्षक तनवीर आलम,द्वारिका नाथ पांडेय, अमित कुमार गुप्ता,रितेश कुमार, किशोर कुणाल,उमेश गुप्ता,नरेंद्र श्रीवास्तव,रंजीता, विद्या दुबे,श्वेता सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश