बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न,मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया

On: January 31, 2024 1:40 PM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):— प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों का बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.प्रशिक्षण में मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में प्रशिक्षक कौशल कुमार तथा जितेंद्र कुमार ने विस्तृत जानकारी दिया. बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी बीएलओ को मृत व्यक्तियों,जो रोजी रोजगार को लेकर घर से बाहर है तथा वैसे लोग जो जानबूझ कर मतदान नही करते हैं सहित तीन प्रकार के लोगो की सूची बनाने का निर्देश दिया गया. वैसे लोग जो जानबूझ कर मतदान नही करते उन्हें विभिन्न प्रकार के खेलों या विभिन्न प्रकार के क्रिया कलापो के माध्यम से जागरूक करने का निर्देश दिया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुनाव पाठशाला, मतदाता जागरूकता समूह के माध्यम से खेल के द्वारा जागरूक करने का निर्देश दिया गया.मौके पर बीएलओ सुपरवाइजर बिरेन्द्र सिंह, सुमित कुमार, ज्ञानचन्द केशरी, बीएलओ संगीता देवी, शीला देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, शशि देवी, सरस्वती देवी, सीमा देवी, प्रेमा कुमारी देवी, सुनीता देवी, शबनम बीवी, कमला देवी, रेखा श्रीवास्तव, जीवन लता तिर्की, कुसुम देवी, गीता रानी, रीना देवी, राबिया बानो, सरिता देवी सहित सभी बीएलओ उपस्थिति थे.