---Advertisement---

कल टकलू और आज राजा,मानगो में दो दिनों में दो मर्डर,शहर की पुलिसिंग पर सवाल

On: February 2, 2024 4:56 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : शहर के मानगो थाना क्षेत्र में दो दिनों में दो मर्डर से पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। आज तो हद ही हो गई बाइक सवार के पीछे अपराधी लगे और बाइक सवार बाइक छोड़ दुकान में घुस गया लेकिन अपराधी दुकान में घुस उसके भेजे में गोली मार दी।जमशेदपुर के मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बार फिर से गोलियां चलाकर दहशत फैला दी है. अपराधियों ने लगातार दूसरे दिन इस तरह की आपराधिक घटना को अंजाम दिया है, जिसमें एक युवक को गोली लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने जिसको गोली मारी है, वह बैकुंठनगर का रहने वाला राजा है. उसके सिर में अपराधियों ने गोली मारी. बताया जाता है कि पोस्ट ऑफिस रोड में राजा अपने घर से आ रहा था. इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसको रोका।

दोनों लड़के को देखकर वह भागकर एक लेडीज कॉर्नर में घुस गया. अपराधियों ने उसको लेडीज कॉर्नर में घुसकर ही गोली मार दी. गोली राजा के सिर में लगी है. बताया जाता है कि वहां से किसी तरह टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खोखा बरामद की है. लगातार दूसरे दिन शहर में हत्याकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया है. गुरुवार को भी अपराधियों ने टकलू की गोली मारकर हत्या की थी. अब एक बार फिर से लोग दहशत में आ गए हैं। कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now