सिल्ली:-सिल्ली बंता मुख्य पथ पर कोकालगाम के समीप तेल टैंकर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB 76 B/1077 एवं मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 01BM/ 7439 में जोरदार टक्कर हुआ। बताते चले कि संतोष महतो, उम्र 33 वर्ष पिता अनिल महतो सिंगपुर कांटाडीह निवासी एवं अजय महतो उम्र 35 वर्ष पिता जुगनू महतो मारदू निवासी दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिल्ली की तरफ आ रहे थे। तभी मोटरसाइकिल एवं टैंकर में जोरदार टक्कर हुआ जिसमें संतोष महतो की मौके पर ही मौत हो गई एवं अजय महतो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सिंगपुर नर्सिंग होम में किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों में जीजा साला का रिश्ता था। सिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को जप्त कर थाना ले आई एवं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया।