ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: ‘गांव बसा की नहीं ठग ने डेरा डाल दिया’ ऐसा ट्वीट जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को विश्वास मत हासिल करने के बाद ट्वीट किया। उन्होंने सीएम को ट्वीट करते हुए कहा है कि

कहावत है कि “गाँव बसा नहीं और ठग ने डेरा डाल दिया.” @ChampaiSoren ने शपथ लिया नहीं कि विश्वास मत प्राप्त करने के दिन स्वास्थ्य विभाग ने ज्ञापांक-3 स्था॰ डी॰ 01-63/2023-101(3),दिनांक 5.2.2024 द्वारा 24 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना कर दी।कौन है दोषी? उसपर कार्रवाई करें।

https://x.com/roysaryu/status/1754572681847140702?t=72GeUnXBFLLehnMKfS3AsA&s=08

विधायक सरयू राय ने कथित रूप से जारी अधिसूचना की कॉपी भी ट्वीट की है देखें और उन्होंने क्या कहा