---Advertisement---

साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा में योग वेदांत समिति के तत्वाधान में मातृ पितृ पूजन दिवस आयोजित

On: February 7, 2024 2:40 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा में योग वेदांत समिति के द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समिति से श्री शिवम जी, श्री मधुसूदन जी, श्रीमती ललिता जी और विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा समारोह में आए अपने माता-पिता व उपस्थित गुरुजनों का पूजन किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों व अभिभावकों के कुमकुम तिलक लगाकर, पुष्प व मालार्पण कर आरती उतार उनकी आज्ञानुसार चलने का संकल्प लिया।

वहीं अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को आशीर्वाद दे उज्जवल भविष्य की कामना की।


हमारी प्राचीन सभ्यता में माता-पिता का सदैव सम्मान: शिव प्रकाश शर्मा

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने वैलेंटाइन डे की बुराइयों एवं इसके दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराते हुए कहा कि हमारी प्राचीन सभ्यता में माता-पिता का सम्मान सदैव से होता है ।

उन्होंने कहा कि प्रेम दिवस वैलेंटाइन डे के नाम पर आज युवाओं में विनाशकारी का विकार का विकास हो रहा है। विद्यालय की छात्रा तनिषा यासमीन ने अपने पेरेंट्स के योगदान और भारतीय संस्कृति पर शानदार भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय के डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की समाज में विकृतियां तभी पनपती है ,जब अच्छी शक्तियां चुप्पी साध लेती है ।आज जरूरत इस बात की है इन शक्तियों को जगाया जाए और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जोर-जोर से उपाय किया जाए।

धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने किया

विद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी सभी का आभार अभिनंदन और धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज में इस सकारात्मक काम को अंजाम देने का काम स्कूल कॉलेज और बुद्धिजीवी लोग बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जिला कांग्रेस का संगठन सृजन बैठक एवं डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती पर कार्यक्रम संपन्न

सालगाझड़ी: फ्लाई एस पॉन्ड के पास बिरसा मुंडा की प्रतिमा बोर्ड बैनर असामाजिक तत्वों ने तोड़ा,आदिवासी सुरक्षा परिषद की कार्रवाई की मांग

जादूगोड़ा हाता मुख्य मार्ग कालिकापुर काली मंदिर के पास सड़क दुर्घटना, दो की मौत

पूर्वी सिंहभूम में आसमानी बिजली बनी मौत का कारण, बोड़ाम में दो की मौत

शिल्पा राव को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का सम्मान जमशेदपुर व झारखंड के लिए गर्व का क्षण: सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर के मुख्य सड़को पर जाम और यातायात सुचारू करने के लिए जिला कांग्रेस ने ट्रैफिक डीएसपी को मांग पत्र सौंपा