ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

जम्मू-कश्मीर:- श्रीनगर में बीते कल की शाम करीब 7 बजे आतंकियों ने फिर से टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो युवकों को आतंकियों ने AK-47 से गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब के अमृतसर के रहने वाले अमृतपाल सिंह (31) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमृतसर के ही रहने वाले रोहित (25) की आज गुरुवार को SMHS अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक युवक, श्रीनगर में फेरी लगाकर और शॉल बेचकर अपने परिवार का पेट पाल रहे थे। इस साल राज्य में टारगेट किलिंग का यह पहला मामला है।

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।