पूर्व सीएम हेमंत की रिमांड खत्म कोर्ट से चले होटवार जेल,ईडी का दावा, जमीन से!
रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की 12 दिनों की रिमांड में प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे गहन पूछताछ की है और पूछताछ के बाद उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें कोर्ट ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया।
बता दे की कथित जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इस दौरान केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें अदालत से तीन बार रिमांड पर लिया काफी गहन पूछताछ की है। इसके अलावा उनके करीबी विनोद सिंह से भी पूछताछ हुई है दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ किए जाने की खबर है।
वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी ने अदालत में कहा है कि पूर्व सीएम हेमंत और विनोद सिंह के बीच 201 पन्नों का नया चैट उनके पास है। जिसमें बरियातू की 8.5 एकड़ हेमंत सोरेन के कथित कब्जे वाली जमीन पर होने वाले निर्माण से संबंधित कई मामले हैं।जो पीएमएलए 2022 के अंतर्गत आते हैं।ईडी द्वारा पहले के रिमांड में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सएप चैट में न केवल कई संपत्तियों के बारे में गोपनीय जानकारी का आदान-प्रदान शामिल है, बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग, सरकारी रिकॉर्ड साझा करने आदि से संबंधित अन्य आपत्तिजनक जानकारी भी शामिल है। जिसमें मोटी रकम का सृजन और लेनदेन की भी संभावना लगती है।
- Advertisement -