झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज बुधवार (21 फरवरी) को नगर पंचायत मझिआंव द्वारा आयोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन नगर पंचायत के माध्यम से विवाह भवन में स्वयंसेवी संस्था जनक विकास धरा ऑर्गेनाइजेशन गढ़वा के तत्वावधान में समापन हुआ।

कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मझिआंव नगर मिशन प्रबंधक श्री कौशल किशोर ठाकुर, जनक विकास धरा आर्गेनाइजेशन के सचिव रमाशंकर चौबे, मास्टर ट्रेनर शाह पलवल, मुरली श्याम तिवारी, टाटा स्टील असो श्री अमित कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
