साहिबगंज :- जिले में एक परिवार जिंदा रहकर भी मरने को मजबूर हो गया है। न तो कोई दुकानदार उस परिवार को राशन दे रहा है और न ही ग्रामीण अपने कुएं से पानी लेने दे रहे हैं।
मामला जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़ा मदनशाही, छोटा पांगड़ो में पंचायत का है। बताया जा रहा है कि एक परिवार के 14 सदस्यों का हुक्का पानी बंद कर दिया है। साथ ही ये संदेश दिया गया है कि उस परिवार से अगर किसी ने बात की या उन्हें राशन- पानी दिया तो पंचायत उस पर 10,000 जुर्माना लगाएगा और 15 लाठी मारी जायेगी।
उधर, 14 सदस्यों के इस परिवार में कई बच्चे हैं जिन्हें गाय का दुध तक नहीं मिला है, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने डीसी से मुलाकात कर आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति शमशेर अली के परिवार की उनकी जमीन के प्रति बुरी नजर हो गई। जमीन हड़पने की नियत से शमशेर अली ने पंचायत के लोगों के साथ मिलकर एक षड्यंत्र के तहत 5 जुलाई को पंचायत बुलाकर, पीड़ित परिवार पर जमीन अपने नाम हस्तांतरित करने का दबाव बनाया। मना करने पर मदन साही पंचायत के प्यादा दाऊद अंसारी के माध्यम से उनके परिवार का हुक्का पानी बंद कराने का ऐलान करा दिया।
उन्होंने बताया कि परिवार से समाज का कोई व्यक्ति संबंध नहीं रख रहा है। न ही गांव के किसी दुकान से राशन, समान, दवाई या अन्य जरूरी समान दिया जा रहा है। उनका पूरा परिवार भूख से मरने की स्थिति में आ गया है। उनके साथ कभी भी मॉब लिंचिंग जैसी घटना हो सकती है। वहीं, गांव के उपमुखिया मोहम्मद अलाउद्दीन ने इस मामले को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है। केवल पंचायत के रजिस्टर से परिवार का नाम काटा गया है क्योंकि यह परंपरा है। परिवार के हुक्का पानी बंद करने का मामला है ऐसी कोई बात नहीं है। वहीं, फिलहाल जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस और साहिबगंज एसडीओ मामले की जांच कर रही है।