---Advertisement---

टी20 वर्ल्डकप में भारत-पाक मैच की टिकट के लिए मचा घमासान, 200 गुना ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन

On: February 24, 2024 3:27 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

IND vs PAK T20 World Cup 2024:- भारत और पाकिस्तान इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में 9 जून को एक दूसरे का सामना करने जा रहे हैं। इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर अभी से ही टिकटों के लिए घमासान मचा हुआ है। 9 जून को न्यूयॉर्क शहर के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट में होने वाले मैच की टिकट के लिए उपलब्ध सीटों से 200 गुना ज्यादा मांग है। स्टेडियम की क्षमता मात्र 34 हजार लोगों की है।

अमेरिका में भारत और पाकिस्तान के नागरिकों की संख्या बहुतायत में हैं। दोनों देशों के ग्रुप मैच अमेरिका में ही होंगे। इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर दोनों देशों के प्रवासी नागरिकों में अभी से ही उत्सुकता देखी जा रही है। मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं, इस रोमांचक मैच को देखने के इच्छुक अधिकतर लोगों के हाथ निराशा लगेगी। टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 1 जून को होगी। पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now