---Advertisement---

फटाफट ट्रांसफर पोस्टिंग पर चुनाव आयोग की नजर,हुई सख्त और..!

On: February 25, 2024 3:31 AM
---Advertisement---

रांची : प्रदेश में पिछले वर्षों से ताबड़तोड़ ट्रांसफर पोस्टिंग चल रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो सकती है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक 13 मार्च के बाद कभी भी चुनावी तिथियों का ऐलान हो सकता है। जिसको देखते हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर पोस्टिंग को चुनाव आयोग ने संज्ञान में ले लिया है और चुनाव आयोग के निर्देशाअनुसार तबादले के निर्देश दे दिए हैं।

बताया जाता है कि ताबड़तोड़ ट्रांसफर पोस्टिंग की शिकायत चुनाव आयोग को मिल रही थी। इसके बाद चुनाव आयोग पहले की अपेक्षा और सख्त नजर आ रहा है।

खबरों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड में मनमाने ढंग से किया जा रहे तबादले का आयोग तक मामला पहुंचा है ।आयोग ने मामले को संज्ञान में आने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने झारखंड के सभी अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि , चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पदाधिकारीयो के स्थानांतरण से संबंधित दिशा निर्देश दिया था। आयोग के संज्ञान में आया है कि पदाधिकारी का स्थानांतरण एक ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती जिला में किया गया है । जो स्थानांतरण नीति के मूल भावनाओं के प्रतिकूल है। प्रासंगिक पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि जिन पदाधिकारी का स्थानांतरण पूर्व में हुआ है। परंतु आयोग के निर्देश के अनुसार नहीं किया गया है। उनका स्थानांतरण उक्त के अनुरूप किया जाए। पदाधिकारीयो के स्थानांतरण पद स्थापना से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन मुख्य सचिव एवं डीजीपी के स्तर से 26 फरवरी के अपराह्न 3:00 बजे तक आयोग को भेजना है। जिसको लेकर राज्य में एक बार पुन: बड़े पैमाने पर स्थानांतरण से संबंधित चर्चाएं शुरू हो गई है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now