लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रांची समाहरणालय में हुई समीक्षा बैठक

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार आज 2 मार्च को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में लोकसभा आम चुनाव, 2024 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची, श्री जेम्स सुरिन, अपर समाहर्ता (नक्सल), श्री सुदर्शन मुर्मू, भूमि सुधार उप- समाहर्ता, श्री मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री बिवेक कुमार सुमन, प्रक्षिमान उप-समाहर्ता, श्री त्रिभुवन सिंह एवं राजनितिक दलों के प्रतिनिधि एवं सम्बंधित सभी अधिकारी/ पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सम्पूर्ण झारखण्ड राज्य में 4 म से सोशल मीडिया अभियान #Iam Verified Voter के संचालन के संबंध में निम्न चर्चा की गई:-

किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है। विगत चुनावों में कहीं-कही से ऐसे मामलें प्रकाश में आते है कि कोई मतदाता अपना फोटो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) लेकर मतदान करने जाते है, परन्तु मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण यह मतदान करने से वंचित रह जाता है। आगामी लोकसभा आग चुनाव, 2024 में ऐसी एक भी घटना न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से #lam Verified Voter अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।

उक्त के आलोक में निर्देश

👉 (1) #IamVerifiedVoter अभियान का प्रारम्भ संपूर्ण राज्य में सभी मतदान केन्द्रों पर 4 मार्च को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

👉 (2) उक्त अभियान के तहत राज्य के प्रत्येक मतदाता से यह अपील की जाय कि ये अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाईन Voter Helpline App या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित करने हेतु जानकारी देते हुए प्रेरित किया जाए।

👉 रांची जिला में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक Voter Helpline App डाउनलोड करवाने हेतु अभियान चलवाया जाए । साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया जाए कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधित मतदान केन्द्र के बी०एल०ओ० तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहती है।

👉 सभी मतदाताओं से मतदाता सूची अथवा ऑनलाईन नाम जाँच करने के उपरान्त संतुष्ट होने पर मतदाता सूची/Voter Information Slip की प्रति के साथ सेल्फी फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा Facebook/Twitter/Instagram आदि पर हैशटैग #lamVerified Voter का उपयोग करते हुए पोस्ट करने की अपील की जाए।

👉 4 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर अंतिम प्रकाशित मतदाता की प्रति एवं प्रपत्र- 6, 7 एवं 8 के साथ बी०एल०ओ० की उपस्थिति रहेगी, ताकि वे आम नागरिकों को उक्त अभियान के बारे में बता सके एवं आवश्यकता पड़ने पर मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु आम नागरिकों से भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त कर सकें।

👉 साथ ही सभी नागरिकों को Voter Helpline App के बारे में जानकारी देते हुए उक्त ऐप को डाउनलोड करने हेतु उन्हें प्रेरित करते हुए अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाय।

वोटर हेल्पलाइन ऐप की विशेषता

उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री विवेक कुमार सुमन ने बैठक में निम्न जानकारी दी-

👉 मतदाता सूची में नाम इस ऐप की मदद से मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। इसके साथ ही वे यह भी जांच सकेंगे कि वे वोट देने के योग्य हैं या नहीं।

👉 मतदाता पंजीकरण – यदि आपका वोट पंजीकृत नहीं है तो इस ऐप की मदद से मतदाता अपना वोट चुनाव सूची में पंजीकृत कर सकते हैं। इसके साथ ही आप रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में सुधार भी कर सकते हैं।

👉 मतदाता पर्ची डाउनलोड – इस ऐप के माध्यम से पात्र उपयोगकर्ता मतदान के लिए मतदाता सूची या डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।

👉 चुनाव संबंधी विवरण – इस ऐप पर उपयोगकर्ता चुनाव संबंधी जानकारी, परिणाम अपडेट और उम्मीदवारों के बारे में विवरण जान सकते हैं।

वोटर लिस्ट में अपना नाम की जानकारी कैसे जाने?

इस वोटर हेल्पलाइन ऐप की मदद से उपयोगकर्ता मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं और मतदाता सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं। वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए आपको ऐप के होम पेज पर दिख रहे सर्च बार पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप सर्च बार पर टैप करेंगे, एक नया पेज खुलेगा, जहां उपयोगकर्ता मोबाइल नंबर, QR कोड, विवरण या ईपीआईसी नंबर दर्ज करके मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। जानकारी हो की आप नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि/आयु, लिंग, राज्य या निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी से भी मतदाता सूची में नाम खोज सकते हैं।

ईपीआईसी से खोजें – यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र है तो आप ईपीआईसी (इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड) नंबर दर्ज करके नाम खोज सकते हैं।

मोबाइल नंबर से खोजें- अगर आपका मोबाइल नंबर वोटर आईडी से लिंक है तो आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए भी वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं।

वोटर हेल्पलाइन ऐप की विशेषता

वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

प्राइवेसी फीचर्स की बात करें तो यह ऐप यूजर्स की किसी भी तरह की जानकारी स्टोर नहीं करता है।

यह ऐप मतदाता सूची मतदाता पंजीकरण फॉर्म, संशोधन, डाउनलोड डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची, शिकायत और उम्मीदवार प्रदर्शन, वास्तविक समय चुनाव परिणाम डेटा जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को प्रदान करता है।

ऐप उपयोगकर्ताओं को मोबाइल नंबर को ईपीआईसी कार्ड से लिंक करने की अनुमति देता है।

मतदाता सूची में अपना नाम कब-कब जोड़ सकते हैं?


उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री बिवेक कुमार सुमन द्वारा बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 वर्ष उम्र अहर्ता पूरी करने वाले एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 साल की उम्र में मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं।

Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के चार मॉल का उद्घाटन #
02:06
Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
Video thumbnail
गढ़वा में समाज सेवा की नई पहचान, विकास माली का बड़ा योगदान!
02:30
Video thumbnail
सीरियल धमाकों से दहला इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने..!
01:16
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles