कई बड़े फैसले लेने वाले कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली 7 मार्च को भाजपा में होंगे शामिल, बोले..!
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पहले राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. इसी बीच खबर आ रही है कि कई महत्वपूर्ण फैसले लेने वाले पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल आने के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें कहां से चुनाव लड़ती है वह पार्टी पर निर्भर करता है. अभिजीत गांगुली ने कहा कि भाजपा ही टीएमसी के खिलाफ लड़ सकती है.
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के तानों के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है .उनके तानों और कदमों ने मुझे प्रेरित किया. सत्ता पक्ष ने कई बार मेरा अपमान किया असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया जिससे पता चलता है कि उन लोगों को अपनी शिक्षा को लेकर समस्या है.
कई बड़े फैसले लिए, घोटाले पर आदेश दिए
राज्य में शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच और उसमें पार्थ चटर्जी सहित विभित्र नेताओं की गिरफ्तारी में उनके आदेश ने अहम भूमिका निभायी थी.
मेडिकल कॉलेजों में एडिमशन का मामला
पश्चिम बंगाल स्कूल घोटाला मामला
शिक्षक भर्ती घोटाला
टीएमसी का सिंबल वापस लेने के लिए कह सकता हूं
- Advertisement -