मध्य प्रदेश:मध्य प्रदेश सरकार के राज्य सचिवालय वल्लभ भवन में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे अहम कार्यालय है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं. यहां सरकारी विभागों से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए हैं.
भवन में पांच लोगों के फंसे होने की बात बताई जा रही है।आग अपने लगी या लगाई गई है इस पर सस्पेंस बना हुआ है। आग चौथी मंजिल पर लगी हुई है।
यह आग वल्लभ भवन में लगी है जहां कई मंत्रालय हो के महत्वपूर्ण ऑफिस है आज में कई लोगों के फंसे होने की बात बताई जा रही है मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है तकरीबन 2 घंटे से आग लगी है
बताया जा रहा है कि सीएम ऑफिस के बगल में सीएम के कुछ अफसर के दफ्तर भी इसी बिल्डिंग में है। चार मंत्रियों के ऑफिस इस बिल्डिंग में है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग लगने से ऑफिस के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हो सकते हैं।
घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आगे से ऐसी घटना नहीं उसका ध्यान रखा जाए उन्होंने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की भी आशंका व्यक्त की है।