ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

रांची:- राजधानी रांची में ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें नियमों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए 139 लोगों से कुल 1,07000 रुपये की वसूली की गई. रांची में यातायात को सुगम बनाने और नियमों के पालन को लेकर रविवार को सुबह से शाम तक कांटाटोली चौक, बिरसा चौक, लालपुर चौक, रिम्स चौक, कोकर से खेलगांव चौक, बिग बाजार, बूटी मोड़ चौक, किशोरी यादव चौक, करमटोली चौक, एवं रेडियम रोड चौक पर बिना हेलमेट, अनाधिकृत रूप से चार पहिया वाहन पड़ाव, शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमने वालों एवं ऑटो/ई-रिक्शा, ठेला-खोमचा के द्वारा अतिक्रमण किये जाने के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया. वहीं अलबर्ट एक्का चौक से ऊल हाउस तक नगर निगम की टीम एवं थाना प्रभारी कोतवाली (चुटिया) यातायात के पदाधिकारी और कर्मियों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.