जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना में होली की लेकर शांति समिति की बैठक हुई बीडीओ डॉ सुधा बर्मा ने कहा कि शाति बनाये रखने में समिति की अहम योगदान है ।
होली में हुड़दंगियों पर नजर रखें होली को भाईचारा के साथ मनायें डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने कहा कि चुनाव का माहौल है. संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखें.
थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने शांति समिति के सदस्य
होली के समय किसी भी अशांति फैलाने वालों को पहचान कर थाना में सूचना दें, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.
मुसाबनी इंस्पेक्टर एच तिग्गा ने भी होली का त्योहार खुशी के साथ मनाने की अपील की. मौके पर पप्पू वर्मा,भारती देवी, मुखिया निरोध सिंह,विवेक त्रिवेदी, तथा अशोक सचदेवा आदि शामिल थे।