ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा आज शनिवार (16 मार्च) को आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु गठित कोषांग के सभी वरीय पदाधिकारी / प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कोषांगो के द्वारा किए जा रहें कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गई एवं विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सभी कार्यों को ससमय सम्पादित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, श्री उत्कर्ष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रांची, श्री अखिलेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची, श्रीमती सुरभि सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रांची, श्रीमती उर्वशी पांडे, उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री बिवेक कुमार सुमन, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री मिथलेश केरकेट्टा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रांची, श्री राजेश कुमार साहू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची, श्री प्रदीप भगत एवं विभिन्न कोषांगो के पदाधिकारी एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यभार एवं दायित्व का ससमय निर्वाहन करने के निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के निमित्त गठित किए गए विभिन्न कोषांगो के प्रभारी पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक में क्रमवार चर्चा करते हुए सभी सम्बंधित कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों को कहा गया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अन्तर्गत दिये गये प्रावधानों के अनुसार निर्वाचन की सभी प्रक्रिया ससमय सारणी के अनुसार पूरा करें। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन विभिन्न कोषांगो द्वारा जो भी कार्यभार एवं दायित्व दिए गए है उसका ससमय पालन करना सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी कोषांग अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन अच्छे तरीके एवं ससमय कराना सुनिश्चित करें।

अगले 72 घंटे में क्या करना है इसकी तैयारी करें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु गठित कोषांग के सभी वरीय पदाधिकारी / प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा की अगले 72 घंटे में क्या करना है इसकी तैयारी करते हुए चुनाव आयोग के दिए गए दिशा-निर्देश का पालन शतप्रतिशत ससमय पूरा करें।

सभी मतदाता अपना मतदान अवश्य रूप से करें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा सभी योग्य मतदाता अपना मतदान अवश्य रूप से करते हुए इस लोकतंत्र के महान पर्व में अपनी सहभागिता निभाए। अपना मतदान करते हुए औरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।