ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

बिशुनपुरा(गढ़वा):- जिले के बिशुनपुरा पुलिस ने शनिवार की देर रात में छापेमारी अभियान चलाकर दो वारंटियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया है। गिरफ्तार होने वाले वारंटी में अमहर ख़ास गांव निवासी श्यामसुंदर प्रजापति उम्र 46 वर्ष पिता जानकी प्रजापति एवं पिपरी खुर्द गांव निवासी प्रदीप शर्मा 45 वर्ष पिता मुखराज शर्मा का नाम शामिल है। इस सम्बंध में बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था। ये दोनों वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।