JHARKHAND POLITICS:एनडीए ने इंडी गठबंधन के साथ किया था खेला अब इंडी ने भी कर दिया भाजपा के साथ खेला
रांची: पहले एनडीए गठबंधन ने इंडी गठबंधन के साथ कर दिया था खेला। पहले कांग्रेस सांसद गीता को तोड़ा था अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सीता को भी तोड़ दिया था उसी के स्टाइल में इंडी गठबंधन ने भी तोड़फोड़ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व झामुमो नेता और वर्तमान में मांडू से भाजपा विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं.
दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जेपी पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा.
इस दौरान राष्ट्रीय नेता पवन खेड़ा, झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड सरकार में संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूदगी रहे. जेपी पटेल हजारीबाग से पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं. यह सीट कांग्रेस के पाले में आयी है. जेपी पटेल पूर्व में झामुमो विधायक थे. साथ ही जेपी पटेल झामुमो के नेता रहे स्व. टेकलाल महतो और विधायक मथुरा प्रसाद महतो के दामाद भी हैं.
- Advertisement -