Hazaribagh breaking: बालू लदे वाहन ने पुलिस की प्रैक्टिस कर रही आधा दर्जन युवतियों को रौंदा, सभी गंभीर
हजारीबाग: हजारीबाग के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा बरकट्ठा रोड से दर्दनाक खबर आ रही है जहां बालू माफियाओं के आतंक की शिकार पुलिस बहाली की प्रैक्टिस कर रही लगभग आधा दर्जन युवतियां उस वक्त बन गई. जब अवैध बालू लदे वाहन ने 6 युवतियों को रौंद दिया. सभी युवतियों की हालत गंभीर है. जिन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायलों को रिम्स भी भेजा जा सकता है.
बताया जा रहा है कि सभी युवतियां पुलिस बहाली की तैयारी कर रही थीं. सभी सुबह दौड़ की प्रैक्टिस करने निकलीं थीं. तभी अवैध बालू लदा एक वाहन तेजी से जा रहा था. उसी गाड़ी ने सभी 6 लड़कियां को अपनी चपेट में ले लिया. घटना गुरुवार सुबह घटी है लेकिन काफी देर तक लड़कियां वहीं पड़ी रहीं. काफी देर बाद गांव की एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी तो उसकी नजर सभी लड़कियों पर पड़ी. उसने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गयी. एक-एक कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सभी युवतियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
- Advertisement -