लोस चुनाव: प्रशिक्षण में अनुपस्थिति को लेकर 210 पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों पर गिरी गाज, शोकाॅज
रांची:- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संपादन को लेकर प्रतिनियुक्त पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों को राजकीय +2 उच्च विद्यालय, कांके में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बिना अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को शो-कॉज जारी किया गया है। 18, 19 और 20 मार्च 2024 को बिना अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले कुल 210 पीठासीन/मतदान पदाधिकारियों को कारण पृच्छा समर्पित करने हेतु आदेश जारी किया गया है।
- Advertisement -