रांची:- तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और एक कांग्रेस नेता के घर पर गुरुवार को ईडी ने दबिश दी थी। मीरा के आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने 8 मोबाइल और 15 लाख कैश जब्त किया था। इन मोबाइल फोन से एजेंसी ने करीब 100 जीबी डाटा रिकवर किया है। वाट्सएप का चैट भी रिकवर किया गया है। जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। व्हाट्सएप चैट में पाया गया कि मीरा सिंह ने कांग्रेस नेता मोहित शाहदेव समेत कई लोगों के साथ बालू की तस्करी की बातचीत की है। कई ट्रकों के नंबर भी चैट में पाए गये हैं। जिन्हें पासिंग देने की बात लिखी हुई है। जानकारी के मुताबिक चैट में एक आईपीएस की पोस्टिंग कराने की भी बात लिखी है।
जेल से बाहर आने के बाद और पावरफुल हुईं मीरा
बात 2021 की है जब मीरा सिंह को खूंटी की महिला थाना प्रभारी रहते 15 हजार रुपये रिश्वत के साथ एसीबी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बावजूद भी उनके रसूख में कोई फर्क नहीं पड़ा। वह और ज्यादा पावरफुल होकर बाहर निकलीं। जेल से बाहर आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इनका खूंटी जिला बल में ट्रांसफर कर दिया था। लेकिन उनके रसूख की वजह से पुलिस मुख्यालय को अपना आदेश रद्द करना पड़ा और फिर मीरा की पसंद से रांची जिला बल में पदस्थापित किया गया।