झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा:- आज रविवार (24 मार्च) को सुबह करीब 8.20 बजे धुरकी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो लोग अवैध विदेशी शराब को बोरी में भरकर टाटीदिरी गांव के रास्ते कहीं लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद तुरंत एफएसटी (FST) टीम के साथ समन्वय कर छापामारी किया गया। जिसमें मैक डॉवल्स के (हॉफ 6 बॉटल) 2.250 लीटर, इंपीरियल ब्लू के (हॉफ 12 बॉटल) 4.50 लीटर, गॉड फादर बीयर (24 बॉटल) को जब्त करते हुए दोनों व्यक्तियों, अभिषेक कुमार उम्र करीब 27 वर्ष, पिता श्री हीरालाल राम, पता नगर उंटारी एवम धनंजय सिंह, उम्र कुमार 40 वर्ष, पिता स्वर्गीय रामविलास सिंह, पता मझिआंव को पकड़ कर थाने लाया गया।
