कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी,स्पीकर ओम बिरला के खिलाफ भाजपा के पूर्व मोहरा प्रहलाद गुर्जर को कोटा से टिकट,देखें सूची
एजेंसी: कांग्रेस ने अपनी छठी लिस्ट में कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भारतीय जनता पार्टी से ही आए प्रहलाद गुर्जर को उतार दिया है।
बता दें कि बिरला इससे पूर्व तीन बार विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस के प्रहलाद गुर्जर का सीधा टक्कर बीजेपी प्रत्याशी और कोटा सीट से मौजूदा सांसद ओम बिरला से है।
पांच उम्मीदवारों की इस लिस्ट में चार राजस्थान के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने इस लिस्ट में अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉक्टर दामोदर गुर्जर।
वहीं ओम बिरला के सामने कोटा से प्रह्लाद गुंजल को टिकट दिया है.बता दें कि प्रह्लाद गुंजल हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उनका मुकाबला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से होगा।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से दौसा लोकसभा सीट से मुरारी मीणा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. 2019 में दौसा सीट से मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बार पार्टी की तरफ से सविता मीणा का टिकट काट दिया गया है और उनके पति मुरारी मीणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
जयपुर सीट से काटा सुनील शर्मा का टिकट
कांग्रेस पार्टी की तरफ रविवार (24 मार्च) को ही उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था. राजस्थान में जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है।
- Advertisement -