जमशेदपुर :- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की अभिनेत्री एकता श्री की हिंदी फीचर फिल्म ‘पक्ष’ ओटीटी एमएक्स प्लेयर पर बीते शुक्रवार को रिलीज हो गई है। वहीं, लीड के तौर पर एकता श्री की यह पहली फीचर फिल्म है।
दरअसल, एकता श्री इस फिल्म की लीड अभिनेत्री है। इससे पहले उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘शेरनी’ जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल किए हैं। वे टीवी और विज्ञापनों में भी काम करती रही हैं। वहीं, फिल्म ‘पक्ष’ के बारे में जमशेदपुर की एकता श्री ने बताया कि यह एक दिलचस्प ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर हिंदी फिल्म है। मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि इसकी स्ट्रीमिंग भारत के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर होने वाली है।
उन्होंने कहा कि यह अभिनेत्री के रूप में मेरे लिए एक रोमांचक क्षण है। फिल्म की टीम ने दूसरे लॉकडाउन के बीच में केवल 3 दिनों में यह फिल्म की शूटिंग की थी, यह बहुत चैलेंजिंग और मजेदार अनुभव था।