---Advertisement---

Palamu breaking: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत दो की मौत, तीन गंभीर

On: March 26, 2024 8:27 AM
---Advertisement---

पलामू: पलामू के कोकरसा गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें दो बाइक आमने-सामने भिड़ गए और दो लोगों की जान चली गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक पलामू जिले में मंगलवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ‘दोनों मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं और मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई. तीन अन्य घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ मृतकों की पहचान लखन भुइयां (22) और जीतू भुइयां (23) के रूप में की गई है।

बता दें कि अभी तीन दिनों पहले ही झारखंड के लोहरदगा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।लोहरदगा के कुडू इलाके में बस और ट्रक के बीच ये टक्कर हुई थी।बस में बैठे लोग एक बारात से वापस लौट रहे थे।जिसमें तीन बारातियों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now