ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– विंध्य क्षेत्र अंतर्गत पाल्हे जतपुरा गांव में पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के संकल्पित चातुर्मास्य व्रत एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल पर स्वामी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन भक्तों की भारी भीड़ लग रही है। इसी क्रम में शनिवार की देर शाम वनवासी कल्याण आश्रम उत्तर प्रदेश व नेपाल के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद जी, वनवासी कल्याण आश्रम चपकी के सदस्य मनोज मिश्रा, सोनभद्र जिले के नगवां प्रखंड के पूर्व प्रमुख प्रवीण सिंह, आरएसएस के उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश प्रचारक श्रवण जी, सोनभद्र जिले के पूर्व जिला धर्म जागरण प्रमुख गुरु शंकर जी, कृष्णा राम दुबे, भाजपा युवा मोर्चा के सोनभद्र जिला उपाध्यक्ष हिरेश द्विवेदी, हिमांशु, पवन आदि उत्तर प्रदेश के दर्जन भर से अधिक नेतागण यज्ञ स्थल पर पहुंच श्री स्वामी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आनंद जी व प्रवीण सिंह ने कहा कि गढ़वा जिले के लोग बड़े भाग्यशाली हैं कि देश के महान संत जीयर स्वामी जी महाराज का 5 महीने का सानिध्य प्राप्त हुआ है। ऐसे महान संत को पाकर यहां की धरती धन्य हो गई। यहां आकर काफी आत्म शांति व सुकून की अनुभूति हो रही है। ऐसे संत जिस क्षेत्र में पहुंच जाएं उस क्षेत्र के लोगों का कल्याण निश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *