रांची:- झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का राॅंची में निधन हो गया है। गुरुवार की रात 11 बजे वह राॅंची के लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में बेहोश होकर गिर गये थे। जिसके बाद परिजन उन्हें लालपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 72 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।