---Advertisement---

चक्रधरपुर रेल मंडल 20 अप्रैल को कई ट्रेनें रहेगी रद्द,कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

On: April 9, 2024 5:53 AM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते आगामी 20 अप्रैल को आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द किए जाने की खबर है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किए गए हैं।

रद्द ट्रेनों की सूची

टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस अप व डाउन

राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल

ट्रेन नंबर 18175 व 18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस का परिचालान अप व डाउन रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में 9 से 13 अप्रैल तक रेल विकास का काम चलेगा। इस कारण रेलवे ने 6 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है। वहीं, रेलवे ने 8,10 और 12 अप्रैल को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस का रूट बदल दिया है। यह ट्रेन चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर हटिया स्टेशन तक चलेगी। 9 और 12 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। 12 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन बांकुरा स्टेशन तक होगा। 13 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08671/08672 आद्रा-भागा-आद्रा स्पेशल का परिचालन भोजूडीह स्टेशन तक होगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now