---Advertisement---

तरसेम सिंह हत्याकांड का आरोपी शार्प शूटर अमरजीत सिंह बिट्टू को उत्तराखंड पुलिस STF ने किया ढेर

On: April 9, 2024 7:31 AM
---Advertisement---

हरिद्वार: तरसेम सिंह मर्डर केस के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह बिट्टू को हरिद्वार में उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में देर कर दिया है। जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश जारी है।

बता दें कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बताया जा रहा है कि हरिद्वार के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह बिट्टू को ढेर कर दिया गया है।ख़बर के मुताबिक देर रात हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में ये एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के बीच ये मुठभेड़ हुई। जिसमें बाबा तरसेम की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को एसटीएफ ने मार गिराया।अमरजीत सिंह पर कई मामले दर्ज थे। अमरजीत सिंह ने ही तरसेम सिंह पर गोलियां चलाईं थी।

DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या को चुनौती की तरह लिया गया था। जिसके बाद से पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी। पुलिस ऐसे जघन्य अपराधियों से सख़्ती से निपटेगी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘अमेरिका में ममदानी मेयर बन सकता है, लेकिन भारत में मुस्लिम VC नहीं बन सकता’, अल फलाह यूनिवर्सिटी के समर्थन में उतरे मौलाना अरशद मदनी

जमशेदपुर प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई अनियमितताओं का आरोप,बहिष्कार का निर्णय

तेलंगाना में हिड़मा के करीबी मुचाकी सोमादा समेत 37 माओवादियों ने किया सरेंडर, 1.40 करोड़ के थे इनामी

मशहूर पंजाबी युवा सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक की लहर

गूगल क्रोम यूजर्स सावधान! चोरी हो सकता है आपका प्राइवेट डेटा, सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वार्निंग

बेगूसराय: सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही खूंखार अपराधी शिवदत्त राय का एनकाउंटर, भारी मात्रा में हथियार बरामद