कोवाली पुलिस का चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान,11लाख 16 हजार रुपए जब्त
जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है और चेकनाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान कोवाली थाना क्षेत्र के तिरिंग चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान आधा दर्जन बाइक स्वरों के पास से 11 लाख 16 हजार 550 रुपये बरामद किए जाने की खबर है। पुलिसिया पूछताछ में बाइक सवार नगदी के बारे में संतोष जनक जानकारी नहीं दे पाए। जिसके कारण पुलिस ने रुपए जप्त कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि झारखंड उड़ीसा बॉर्डर पर कोवाली पुलिस के द्वारा चेकनाका लगाकर चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान उड़ीसा की ओर से 6 बाइकों को रोका गया उनकी तलाशी लेने पर झोलों से रूपए की बरामद की हुई है।
बताया जा रहा है की बाइक सवार उड़ीसा और बंगाल निवासी हैं। बाइक सवारों का कहना है कि वे फेरी करते हैं लेकिन पुलिस के द्वारा उनसे रूपयों से संबंधित कागजात मांगे गए लेकिन वे कागजात देने में असमर्थ रहे और पुलिस ने रुपए जप्त कर लिये।
- Advertisement -