---Advertisement---

बरडीहा में दो युवकों में मारपीट; दोनों घायल, जांच में जुटी पुलिस

On: April 9, 2024 3:35 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा:- मझिआंव थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में दो युवकों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बरडीहा गांव के ही उमेश तिवारी के पुत्र प्रदीप तिवारी एवम सीताराम पासवान के पुत्र मोतीलाल पासवान का नाम शामिल है। दोनों घायलों को परिजनों के द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उपस्थित रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ के द्वारा दोनों घायलों को इलाज किया गया। जिसमें प्रदीप कुमार तिवारी को एक्सरे कराने हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया एवं मोतीलाल पासवान का रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया है।

इस संबंध में घायल प्रदीप तिवारी ने बताया कि मैं मानवाधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ के प्रदेश संगठन प्रभारी एवं गर्वित मातृ भूमि का जिला ब्यूरो चीफ हूं। कुछ दिन पूर्व वार्ड सदस्य पति मोतीलाल पासवान मनरेगा द्वारा अपने जमीन में जेसीबी मशीन से दिन के लगभग 11 बजे तालाब का खुदाई करवा रहा था। इसी बीच तालाब निर्माण स्थल पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राम एवं थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने पहुंचकर जेसीबी को जप्त करते हुए प्राथमिक की दर्ज कराया। इसके पश्चात कुछ दिनों के बाद अन्य लोगों से मालूम चला कि मोतीलाल मेरे ऊपर हरिजन एक्ट केस करने वाला है। तो मैंने उसे टेलीफोन से पूछा तो उसने इनकार कर दिया। और आज मैं अपने घर के समीप गेहूं कटवा रहा था। इसी बीच मोतीलाल पासवान मेरे को पास बुलाकर गाली गलौज करते हुए बोला कि तुम न्यूज चला रहे हो। मेरे बाप को जेल जाने की नौबत है। मेरे मोबाइल को छीनकर सड़क पर पटक दिया और अपने बूट वाला जूता से पेट, पीठ एवं गर्दन पर वार कर घायल कर दिया।

वहीं घायल इलाजरत मोती पासवान ने बताया कि मैं कल गढ़वा में था। प्रदीप तिवारी ने फोन कर बोले कि तुम मेरे ऊपर हरिजन एक्ट केस क्यों कर रहे हो। तुम शाम को घर आकर मेरे से मिलो। मैं कल शाम को उनके घर नहीं जा पाया। और आज सुबह मैं अपने मोटरसाइकिल से ललगड़ा गांव जा रहा था। और वह अपने घर पास खड़े मेरे को देखते ही गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और कहा कि तुम्हारी इतनी औकात है, तुम मेरे ऊपर हरिजन एक्ट केस करोगे। साथ ही उन्होंने कहा कि तुम ट्रैक्टर से बालू ढोकर बेचते हो तो मेरे को कमीशन क्यों नहीं देते। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएगा।

इधर इस संबंध में थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि प्रदीप तिवारी एवं मोतीलाल पासवान के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली है। दोनों को इंजुरी काटकर इलाज हेतु भेज दिया गया है। आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें