ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

सरायकेला-खरसावां:- जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने झामुमो नेता और एक व्यवसायी पर बम से हमला कर दिया। घटना मंगलवार की रात करीब नौ बजे की है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीचर ट्रेनिंग टर्न एमटीसी मॉल के पीछे अपराधियों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें झामुमो से जुड़े एक नेता समेत एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी घायल हो गये।

एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि बमबाजी की घटना सामने आयी है, जांच की जा रही है। बम फेंकने की घटना एमटीसी मॉल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।