ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- बड़गाई क्षेत्र के 8.60 एकड़ जमीन घोटाले में ईडी के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत हो गयी। मालूम हो कि ईडी ने जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हिलेरियस कच्छप को भी आरोपी बनाया था। हिलेरियस कच्छप बरियातू इलाके में रहते थे।

जानकारी के मुताबिक, हिलेरियस लंबे समय से बीमार थे और डायलिसिस पर थे। मंगलवार देर रात बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। हिलेरियस कच्छप के बेटे एलेस्टर कच्छप ने भी बताया कि उनके पिता लीवर और किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। मंगलवार को उनका निधन हो गया। आज उन्हें अंतिम प्रार्थना के बाद दफनाया जाएगा।