झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा:- आज बुधवार (10 अप्रैल) को जिला साक्षरता समिति, गढ़वा के तत्वावधान में स्वीप कोषांग के द्वारा नैतिक मतदान एवं EVM VVPAT के संबंध में जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहां स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु जिला साक्षरता समिति के तत्वाधान में प्रखंड साक्षरता समिति, गढ़वा ग्रामीण एवं शहरी द्वारा संयुक्त रूप से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका अवलोकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर, जिला परिवहन पदाधिकारी, धीरज प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गढ़वा कुमार नरेंद्र एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला साक्षरता समिति गढ़वा के द्वारा किया गया।

साथ ही उपायुक्त द्वारा बताया गया कि यह सिर्फ प्रखंड स्तर पर नहीं बल्कि पंचायत और टोला स्तर पर भी इसी तरह का कार्य करके मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें। इस पुनीत कार्य करने हेतु सभी साक्षरता कर्मियों से अपील की गई। लोगों के बीच ईवीएम वीवीपीएटी की पारदर्शिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने बारी-बारी कर उक्त विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। मास्टर ट्रेनर द्वारा डमी ईवीएम एवं वीवीपीएटी के माध्यम से इसके कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई और बताया गया कि कोई भी मतदाता ईवीएम के माध्यम से मतदान करते समय वीवीपीएटी मशीन पर रियल टाइम में दबाए गए बटन के सामने छपे चुनाव चिन्ह का मिलान कर सकता है। मतदान का यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर मतदाता ध्यान ना दें।
