पाक जेल में भारतीय सरबजीत का हत्यारा अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज ढ़ेर
एजेंसी: पाकिस्तान लाहौर की लखपत जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत के हत्यारे अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है कि उसे एक्कीस गोली मारी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपनी कार से कहीं जा रहा था। उसी समय उसकी हत्या कर दी गई।
बता दें कि उसने भारतीय नागरिक सरबजीत की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। उसने आईएसआई के इशारे पर सरबजीत को मौत के घाट उतारा था।दरअसल, भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की मौत 2 मई 2013 को हुई थी। साल 1991 में पाकिस्तान की कोर्ट ने सरबजीत सिंह को लाहौर और फैसलाबाद में हुए चार बम धमाकों के आरोप में सजा सुनाई थी। इन धमाकों में करीब 10 लोगों की मौत हुई थी। मार्च 2006 में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने सरबजीत की दया याचिका खारिज करते हुए उन्हें सुनाई गई मौत की सजा को बरकरार रखा था। इसके बाद लाहौर की सेंट्रल जेल में कुछ कैदियों ने सरबजीत पर हमला कर दिया था और पांच दिन बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था।
- Advertisement -