जमशेदपुर : श्री श्री दुर्गा महा अष्टमी के शुभ अवसर पर मंगलवार को शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 फर्स्ट लाइन स्थित नदी किनारे बाबा त्रिशूल धारी शिव हनुमान मंदिर स्थान पर भगवान श्री भोलेनाथ एवं श्री महावीर हनुमान जी का महा पावन ध्वज पूजन किया गया।
हर साल की भांति इस साल भी बहुत ही धूमधाम से पुरोहित द्वारा विधि विधान से लक्ष्मी नारायण तिवारी के कर कमल से किया गया।
इस कार्यक्रम में केशव तिवारी वरिष्ठ समाज सेवी भुवनेश्वर सिंह, जनार्दन सिंह, पप्पू महतो, बलराम साहू, राजा गुप्ता, वीरेंद्र सिंह गुटर, एनके शर्मा, सुधीर सिंह, शशि आचार्य, रविंद्र ओझा, प्रीति पांडे और भी स्थानीय लोग मौजूद थे।