गुजरात:- अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार के ऑयल टैंकर में घुसने से कार सवार 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। फ़िलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतकों की पहचान के लिए कार नंबर और आधार कार्ड विवरण के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: 10 people died in a road accident that took place on Vadodara-Ahmedabad Expressway. pic.twitter.com/rIGVpgppQK
हादसा उस वक्त हुआ जब ऑयल टैंकर के पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें जा घुसी। हादसे के समय कार में 10 लोग सवार थे। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हादसा बेहद भयानक था। हादसे में कार पूरी तरह नष्ट हो गई है और शवों को निकालने के लिए दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार को काटना पड़ा।
एक्सप्रेसवे पर हादसा होने के बाद वडोदरा से अहमदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस के अलावा एक्सप्रेसवे हाइवे गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया। किसी तरह पुलिस और हाइवे गश्ती दल ने ट्रैफिक जाम क्लियर कराकर दोबारा वाहनों का आवागमन शुरू कराया है।