आंगन में खेलते खेलते सो गए बच्चे, गिरी दीवार,तीन की मौत, मचा कोहराम
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां गांव के तकरीबन आधा दर्जन बच्चे देवानंद पान नामक व्यक्ति के घर के पास खेल रहे थे और खेलते खेलते आंगन में सो गए। इसी बीच निर्माणाधीन दीवार उन पर गिर गई जिसमें सभी बच्चे दब गए ।दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई। देवानंद पान दबे चार बच्चों को मलबे के अंदर से खींचकर बाहर निकाला जिसमें से एक बच्चे को इलाज के लिए भेजा गया रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। घटना बुधवार रात की है। इस घटना में एक वृद्ध व्यक्ति और दो बच्चों को चोट आने की खबर है।
परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाना चाहा पर शिवा पान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई।
परिजनों ने मुन्ना पान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी पहुंचाया। पर वहां के चिकित्सकों ने मरहम-पट्टी कर चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मुन्ना पान की भी चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई।
- Advertisement -