सिल्ली:- सिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते तापमान में जीवन अस्त-व्यस्त होता दिख रहा है। लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आसमान से आग का गोला बनकर बरस रही सूर्य की तपिश लोगों को परेशान कर रही है । सिल्ली में लगातार पारा सातवें आसमान पर जा रहा है। गर्मी की तपिश के कारण लोग परेशान हैं। जिस कारण लोग अब बाहर निकलने से पहले कई बार सोचने को विवश है। लोगों का कहना है कि गर्मी के तपिश के कारण कामकाज सहित बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सरकार ने हीट वेव चलने की बात जरूर कही है लेकिन सरकार को स्कूल के टाइमिंग में परिवर्तन लाना चाहिए ताकि बच्चे सुरक्षित रह सके। लोगों ने कहा कि गर्मी को देखते हुए हम लोग सत्तू बेल का शरबत सहित अन्य पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं, ताकि सेहत ठीक रह सके और शरीर में
ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करते रहते हैं । सरकार को जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी ना हो।
बढ़ते तापमान में जीवन अस्त-व्यस्त, कठिनाइयों का करना पड़ रहा है सामना।
- Advertisement -