---Advertisement---

बिशुनपुरा: मैट्रिक परीक्षा में अमित बना प्रखंड टॉपर, गुरुजनों ने दी बधाई

On: April 19, 2024 5:08 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक) ने 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें संगम कोचिंग सेंटर बिशुनपुरा के छात्र अमित कुमार गुप्ता ने मैट्रिक की परीक्षा में 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड में टॉपर किया। यह जानकारी बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के संगम कोचिंग सेंटर के संचालक लक्ष्मी गुप्ता व निदेशक संजय कुमार विश्वकर्मा ने दिया। गुरुजनों ने अमित कुमार गुप्ता को मैट्रिक में अच्छा अंक प्राप्त करने पर बधाई दी। वहीं कोचिंग के संचालक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अमित कुमार गुप्ता शुरू से ही पढ़ाई में मेहनती था। उसकी मेहनत ने रंग लाया और अमित बिशुनपुरा प्रखंड टॉपर बना है।

क्या कहते हैं प्रखंड टॉपर अमित?

अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन यह कभी सोचा नहीं था कि मैं प्रखंड टॉपर बनूंगा। उन्होंने कहा कि माता-पिता और कोचिंग के शिक्षकों के दिशा निर्देश में मैंने पढ़ाई कर सफलता प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि माता-पिता ने मुझे पढ़ाई लिखाई में कोई भी कमी होने नहीं दिया। आज मेरी सफलता से मेरे माता-पिता की मेहनत की मजदूरी मिल गई है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें