---Advertisement---

लोको कॉलोनी में 24 अप्रैल से पहाड़ी पूजा,तैयारी जोरदार ढंग से शुरू, कलश यात्रा के लिए लॉटरी निकली

On: April 23, 2024 5:00 AM
---Advertisement---

लोको कॉलोनी में पहाड़ी पूजा 24 अप्रैल से

जमशेदपुर: प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी लोको रिक्रिएशन क्लब के तत्वावधान में रेलवे लोको कॉलोनी में 24 अप्रैल से सात दिवसीय पहाड़ी पूजा का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी पहाड़ी पूजा के अध्यक्ष टी. भास्कर राव रविवार को लोको कॉलोनी के पहाड़ी पूजा मंडप में आयोजित संवाददाता में सम्मेलन दी। मौके पर आयोजन समिति के चेयरमैन एम. गोपाल राव, महासचिव पी. संतोष कुमार एवं कोषाध्यक्ष एम. वासुदेव राव (रजत) समेत कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद थे ।


21 अप्रैल को हुआ भूमिपूजन

पहाड़ी पूजा को लेकर 21 अप्रैल को मडवा व भूमिपूजन से सम्बंधित अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इसी दिन पुजा मंडप से कलश लेकर निकलने एवं प्रवेश करने कि इच्छा रखनेवाली श्रद्धालु महिलओं के बीच लॉटरी के जरिये कलश का वितरण भी कर दिया गया।


24 को गोलपहाड़ी से होगा माँ पहाड़ी का आगमन

पूजा कमेटी का अध्यक्ष टी. भास्कर राव ने बताया कि बुधवार 24 अप्रैल को संध्या 6.30 बजे लोको कॉलोनी से सैकड़ो भक्त माँ पहाड़ी को लाने के लिए गोलपहाड़ी स्थित मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। गोलपहाड़ी पहुंचकर माँ

पहाड़ी कि पूजा अर्चना कि जाएगी तथा माता के माथे से जो फूल डलिया में गिरेगा, उसे लाकर लोको कॉलोनी पूजा मंडप में स्थापित कर दिया जायेगा ।

पांच दिनों तक नगर भ्रमण पर निकलेगी माँ पहाड़ी

गुरूवार 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या सात बजे माँ पहाड़ी अपने भक्तो को आशीर्वाद देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगी। इस क्रम में मुख्य डलिया धारण किये माँ पहाड़ी के साथ कलश लिए उनकी सात बहनें भी चलेंगी। नगर भमण के क्रम में माँ पहाड़ी लोको कॉलोनी के सभी मार्ग से गुजरेंगी और माता के भक्त उनके चरण पखारकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे !

30 अप्रैल को माँ पहाड़ी को दी जाएगी विदाई

पांच दिनों के नगर भ्रमण के बाद मंलवार 30 अप्रैल को माँ पहाड़ी को विदाई दी जाएगी । प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी माता के विदाई जुलूस में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने कि संभावना है। विदाई जुलूस संध्या 7 बजे लोको कॉलोनी पूजा मंडप से शुरू होकर गोलपहड़ी स्थित पहाड़ी मंदिर तक जाएगी।

आतिशबाजी व झांकी होगा आकर्षण का केंद्र

माँ पहाड़ी कि विदाई जुलूस का मुख्य आकर्षण रंगारंग झांकी व धमाकेदार आतिशबाजी होगी। इन दोनों ही चीजों कि तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। आंध्र प्रदेश के कारीगर अपने पटाखों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे , तो दूसरी तरफ झांकी में शामिल वाहनों पर सवार रामायण-महाभारत के कल्पनिक पात्र भी श्रद्धालुओ को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

वर्ष 2024 की पहाड़ी पूजा कमेटी

मुख्य संरक्षक : श्री मंगल कालिंदी संरक्षक श्री पंकज सिंहा, श्री राजकुमार सिंह श्री एन.वी. आर. मूर्ती चेयरमैन : श्री एम. गोपाल राव, श्री के. एन. मूर्ती सयुक्त चेयरमैनः श्री मनोज कुमार शर्मा शर्मा, श्री के. वेणु, गोपाल राव वाईस चेयरमैनः श्रीमती काजल हांसदा श्रीमती बबिता करुआ, श्री बी. आर. एम. राव, श्री संजय कुमार, श्री मुन्ना प्रसाद

अध्यक्ष : श्री टी. भास्कर राव कार्यकारी अध्यक्ष श्री एम. गोविन्द राव उपाध्यक्षः श्री एम. हरीश कुमार श्री डी.एस. चाकी, श्री सी. एच. विनोद, श्री डी. रामा राव महासचिव : श्री पी. संतोष कुमार कार्यकारी सचिवः श्री संजय करुआ, श्री एस भास्कर राव सयुक्त सचिवः श्री ए. भोला शंकर श्री अमरजीत सिंह, श्री शरत कुमार, श्री श्रीधर पटनायक श्री राजू मुखी, श्री विजय कुमार कोषाध्यक्ष : श्री एन वासुदेव (रजत) सयुक्त कोषाध्यक्ष: श्री एम. सतीश कुमार, लोकेश्वर राव अंकेक्षक : श्री एस कुमार राव, श्री प्रधान सोरेन मंडप प्रभारी: श्री एम. शुभम, श्री विवेक कुमार कलश प्रभारी : श्री एम. गणेश, श्री एम केशव (तम्मू) झाकी प्रभारी श्री जी. श्रीनिवास राव, श्री के कुमार राव, श्री जीतेन्द्र यादव, श्री एन चल्पत राव

कार्यकरिणी सदस्य

राजू, साईं कुमार, विवेक, सौरव, सन्नी, सोनू, बापून, विनय, यौवन, पियूष, आयुष, देव कुमार, नन्द किशोर, बबलू, रवि राणा, शत्रुघ्न, देबू, आदि.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now