---Advertisement---

बिशुनपुरा: सीआई ने लगाया बीडीओ पर मारपीट का आरोप, एसडीओ ने किया जांच

On: April 25, 2024 3:08 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा राजस्व उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा पर नशे में धूत होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। राजस्व उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने डीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना को लेकर श्री वंशीधर नगर (नगर उंटारी) एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बिशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच मामले का जांच किया।

राजस्व उप निरीक्षक डीसी को दिए आवेदन में कहा है कि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कर्मचारी आवास में रहकर मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहा हूं। जहां बीते मगंलवार की रात क़रीब 11:30 बजे बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा मेरे आवास के मुख्य दरवाजा को तोड़कर निवास कक्ष में घुस गए तथा नशे की हालत में गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दिया। साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, सर्विस खराब करने, इलेक्शन ड्यूटी के नाम पर फंसाने के साथ एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दिया। बताया कि इन सभी घटनाओं को अपने अंचल कर्मियों के साथ इसकी सूचना अपर समाहर्ता और वरीय पदाधिकारी को दिया है। जिसे लेकर श्री वंशीधर नगर के एसडीओ ने जांच किया।

जांच के दौरान भी बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा द्वारा मारपीट करने की धमकी अनुमंडल पदाधिकारी के सामने दिया गया। इस तरह के घटना से वे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई करते हुए अन्य अंचल में स्थानांतरण करने की मांग किया है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर मारपीट की घटना को लेकर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला को पत्राचार किया गया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें