Loksabha Election 2024: आम चुनाव के पांचवें चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही झारखंड में तीन लोकसभा सीट- चतरा, कोडरमा और हजारीबाग के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। पहले दिन बीजेपी के उम्मीदवार कालीचरण सिंह ने चतरा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया।
तीन मई तक रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच चार मई को होगी और इन्हें वापस लेने की अंतिम तिथि छह मई है।
कालीचरण के अलावा, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा से और विधायक मनीष जायसवाल को हजारीबाग लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने विधायक जे.पी. पटेल को हजारीबाग और पूर्व विधायक के.एन. त्रिपाठी को चतरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। विपक्ष की सहयोगी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने कोडरमा सीट से बगोदर के अपने विधायक विनोद कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।