झारखंड वार्ता न्यूज
लातेहार: महुआडांड़ में शनिवार को संत जेवियर्स महाविधालय के विद्यार्थियों, प्रोफेसर्स सह प्राचार्य महोदय के द्वारा पूरे महुआडांड़ अनुमंडल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर महुआडांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग जी तथा अन्य मतदान निरीक्षण पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविधालय के विद्यार्थियों के द्वारा स्थानीय निवासियों के समक्ष मतदान सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को योग्य, कर्मठ व कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों को मतदान करने के लिए सलाह दी गई।
