गढ़वा: लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांगों के तहत किये जा रहे कार्यों और तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा:- समाहरणालय गढ़वा स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत गठित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अब तक की गई कार्रवाईयों के निमित कार्यों तथा मतदान दिवस की सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से एक-एक कर उनके सेल अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई।

इनमें मुख्य रूप से पर्सोनेल सेल, कंप्यूटराइजेशन सेल, इलेक्टोरल सेल एवं EVM मैनेजमेंट सेल, ट्रेनिंग सेल, MCC, लॉ एंड ऑर्डर सेल, कंप्लेन मॉनिटरिंग सेल, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, स्वीप सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट, EDC सेल, मीडिया एवं पब्लिसिटी सेल, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम एवं हॉटलाइन सेल, ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्रॉन्ग रूम सेल, एसएमएस मॉनिटरिंग एवं कम्यूनिकेशन प्लान सेल, जिला डॉक्यूमेंटेशन सेल, नॉमिनेशन एवं रिसीविंग सेल, एमसीएमसी सेल, वेलफेयर सेल एवं डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन सेल की बारी-बारी कर बिंदुवार समीक्षा की गई। निर्वाचन कार्यों में अतिरिक्त कर्मियों की आवश्यकता को लेकर भी सभी संबंधित नोडल पदाधिकारियों से पूछी गई। 1950 के माध्यम से आने वाली शिकायतों एवं कंट्रोल रूम के डायल 112 पर आने वाली शिकायतों के बारे में पूछी गई तथा इसके विरुद्ध किये गए कार्रवाई से अवगत होने का कार्य किया गया। CHC/PHC में चिकित्सकों की अद्यतन स्थिति के बारे में पूछी गई एवं आवश्यक निदेश दिए गयें। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर अशोक कुमार को मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर आवश्यक रूप से प्राथमिक उपचार एवं ओआरएस, ग्लूकोज आदि की व्यवस्था, गैस, पेट दर्द, उल्टी, दस्त आदि की रोकथाम की दवा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही CHC/PHC में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को अपने कर्तव्य पर सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उक्त कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनिवार्य रूप से सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं अपने अधीनस्थ पदाधिकारी/कर्मियों को अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी को सक्रिय भूमिका निभाते हुए सभी निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीप नोडल पदाधिकारी को स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर बैनर-पोस्टर आदि के माध्यम से भी अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक जिले के सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। इसके अलावा MCC घोषणा के बाद से अब तक की गई कार्रवाईयों की भी जानकारी ली गई एवं एफ०एस०टी /एस०एस०टी/वीoएसoटीo/वीoवीoटीo टीम को सक्रिय होकर कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये। C-Vigil एप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायत के निष्पादन की भी जानकारी ली गई। जिला नियंत्रण कक्ष में गठित सेल के कार्यों की जानकारी ली गई। वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, इंटर स्टेट बॉर्डर निगरानी कार्य की समीक्षा की गई, अबतक के सीजर रिपोर्ट की जानकारी ली गई एवं जिला अंतर्गत 80% से ऊपर मतदान कराने पर जोर दिया गया। चुनाव कार्यों हेतु स्थानीय राजकीयकृत गोविंद प्लस टू हाई स्कूल गढ़वा में बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर एवं एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में बनाए गए डिस्पैच सेंटर में समुचित साफ-सफाई करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा को निर्देशित किया गया।

सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों समेत मतदाताओं की सुविधा हेतु पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया एवं आवश्यक तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निदेश दिए गयें। दिव्यांग, बुजुर्ग व अन्य मतदाताओं की सहायता हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर वॉलिंटियर्स की नियुक्ति कर उन्हें आइडेंटीटी कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल गढ़वा को पोलिंग डे के दिन निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियश विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, सिविल सर्जन डॉo अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, गोपनीय प्रभारी-सह-भू अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी-सह-स्वीप नोडल प्रमेश कुशवाहा, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी समेत विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Video thumbnail
तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी से वर्दी में करवाया डांस
03:00
Video thumbnail
सीएम हेमंत पत्नी कल्पना संग अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे,की बाहा पूजा,ढोलक बजा उस पर झूमे और बोले.!
02:36
Video thumbnail
झारखंड: एटीएम से नोटों की बारिश,लग गई लंबी लंबी कतार! फिर पुलिस
01:56
Video thumbnail
बच्चों की गलती लेकिन खुद उठक-बैठक लगाने लगे हेडमास्टर , वीडियो हुआ वायरल
01:40
Video thumbnail
गारु के सरनाधाम में धूमधाम से मनी होली, श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
01:16
Video thumbnail
गुमला मे होली के शुभ अवसर पे किया गया कीर्तन भजन
00:18
Video thumbnail
कुख्यात अमन का अंतिम संस्कार पिता बोले पुलिस जेल प्रशासन के कारण जुर्म न छोड़ा फर्जी मुठभेड़ CBIजांच
02:06
Video thumbnail
अफवाह और नफरत फैलाने वालों की अब खैर नहीं, गढ़वा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल!
03:20
Video thumbnail
पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर 1000 किलो जावा महुआ एवं उपकरण को किया विनष्ट
02:02
Video thumbnail
गोविंदपुर नाई समाज का भव्य होली मिलन समारोह,खूब उड़े रंग गुलाल,इस बार धूमधाम से होली मनाने का निर्णय
01:03
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles