---Advertisement---

गढ़वा : मतदाता जागरूकता हेतु पेंटिंग, रंगोली व सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

On: May 7, 2024 10:27 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा:- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इन प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है। इन प्रतियोगिता में बच्चें पेंटिंग, रंगोली, सिंगिंग आदि के माध्यम से एक से बढ़कर एक मतदाता जागरूकता का संदेश मतदाताओं को दे रहे है।

आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आज समाहरणालय गढ़वा के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने कहा कि सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाया और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। पढ़ाई करते हुए आपने मतदातओं को जागरूक करने का जो कार्य किया वह सराहनीय है। हमारे लिए रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम की घोषणा करना काफी कठिन था। हमारे जूरी मेम्बर को काफी मेहनत कर इसका चयन करना पड़ा। हर एक वोट कितना महत्वपूर्ण है इसकी महत्ता की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आगे भी आप विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

पेंटिंग प्रतियोगिता में सिमरन सोनी ने प्रथम स्थान, कुमार आदर्श द्वितीय स्थान, पुष्पा गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में वनांचल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने प्रथम स्थान, सूरत पांडे डिग्री कॉलेज गढ़वा एवं वनांचल कॉलेज आफ नर्सिंग ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, तेतरी चंद्रवंशी कॉलेज आफ एजुकेशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिंगिंग प्रतियोगिता में रामानुज शुक्ला, सहायक रमना प्रखंड को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य कॉलेज को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इनमें वनांचल कॉलेज आफ साइंस, एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा, तेतरी चंद्रवंशी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन पिंडरा, गोपीनाथ सिंह B.Ed कॉलेज, गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपीडी कॉलेज की बीए सेमेस्टर-1 की छात्रा सिमरन सोनी ने स्वयं से बनाए हुए उपायुक्त की पेंटिंग की हुई तस्वीर भेंट की, उनके प्रतिभा की सराहना उपायुक्त द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीसीएलआर रंका-सह-स्वीप नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला सहकारिता पदाधिकारी-सह-सहायक नोडल स्वीप कोषांग नीलम कुमारी समेत सभी स्वीप कोषांग के सदस्य एवं विभिन्न स्कूल/कॉलेज के प्रतिभागी उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें