सिल्ली:- सिल्ली आसपास क्षेत्र में गुरुवार दोपहर के बाद आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली परन्तु बिजली गुल हो गई। बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं। बिजली आती भी है तो 10 मिनट आकर फिर चली जाती है। वहीं सिल्ली राजा टोला के ट्रांसफार्मर से विगत चार दिनों से बिजली बाधित था। बिजली नहीं रहने के कारण लोगों का काम काज, कुटीर उद्योग, बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है। एक तरफ भीषण गर्मी के चलते झारखंड सरकार के आदेश के अनुसार विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक बच्चों को अवकाश दे दिया गया है और विद्यालय द्वारा ऑनलाइन क्लास करवाया जा रहा है परंतु बिजली के न रहने से बच्चों का ऑनलाइन क्लास करने में काफी दिक्कत हो रही है। तेज हवा के कारण पेड़ की टहनिया बिजली के तारों पर गिर गई जिसे बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया। कही-कही बारिश के चलते पेड़ ही गिर गई। इधर विद्युत विभाग के जेई से पूछने पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में कर दी जाएगी। बारिश होने से मौसम का मिजाज खुशनुमा रहा रिमझिम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली।